हमीरपुर जिले में हुए खनन घोटाले के तमाम आरोपियों के खिलाफ मनीलांड्रिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दर्ज की गई FIR में 2012-2016 के मध्य रहे यूपी सरकार के अधिकारियों और खनन मंत्रियों को आरोपी करार दिया गया है। इसमें हमीरपुर की तत्कालीन DM बी चंद्रकला और समाजवादी पार्टी के MLC रमेश मिश्र भी आरोपियों की श्रेणी में रखे गए हैं।
इस खनन घोटाले की जांच CBI कर रही है। CBI द्वारा दायर किए गए मुकदमे को आधार बनाकर ही प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि निदेशालय के जांच के दायरे में समाजवादी पार्टी के खनन मंत्री रहे नेता भी आएंगे।
खनन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 24 जनवरी को बी. चंद्रकला और 28 जनवरी को रमेश मिश्र को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि इससे पहले शुरुआती जांच के आधार पर CBI ने जनवरी महीने के पहले हफ्ते में कई निजी और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। केस दायर करने के पश्चात CBI ने सभी आरोपियों के यहां छापेमारी की थी।