[vc_row][vc_column][vc_column_text dp_text_size=”size-4″]विवादों से घिरी रहने वाली कॉंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत जल्द छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाली है। जी हां राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि वो जल्द ही जी टीवी के सीरियल मनमोहनी में नजर आने वाली हैं।

राखी ने इस सीरियल के बारें में खुलासा करते हुए कहा कि ये सीरियल सुपरनेचुरल पॉवर्स पर आधारित होगा। इस सीरियल में राखी चुड़ैल का किरदार निभाती नजर आएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on


राखी ने कहा कि वो पहले कई डांस शोज़, फिल्मों, रियलिटी शोज़ में नजर आ चुकी हैं, ऐसा पहली बार होगी कि वो किसी सीरियल में नजर आएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

अपने किरदार के बारे में खुलासा करते हुए राखी कहती हैं कि इस सीरियल में वो चुडैल के किरदार में रहेंगी, जो मोहनी की मदद करने आई होती है। राखी ने कहा कि वो कई समय से किसी अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थी , अब इस सीरियल में मिले अपने दमदार रोल से राखी काफी खुश हैं। राखी ने यह भी बताया कि इस सीरियल में वो डांस और गरबा करती हुई भी नजर आएंगी।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]