भारतीय रेलवे आए दिन अपने यात्रियों को कोई ना कोई बेहतर सुविधा प्रदान करती है जिससे उनकी यात्रा और ज्यादा बेहतर हो सके। पहले जहां ट्रेन स्टेशन से खुलने के चार घंटे पहले रिजर्वेसन चार्ट तैयार हो जाता था और फिर जिनका वैटिंग टिकट है वो कंफर्म सीट पाने में असफल रहते थे। तो अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रेलवे जल्द ही अपने टीसी को हैंड डिवाइस देने वाली है जिसके बाद टीसी को इस बात की पूरी जानकारी होगी कि कौन सी सीट खाली है और किसे उपलब्ध कराना है।
रेल मंत्री पियूष गोयल ने इस बारे में जानकारी देते हुए डीआरएम को बताया कि, टीसी के पास टेबलेट मौजूद होगा जिसमें पता लग पाएगा कि आखिर चार्ट बनने के बाद किस-किसने टिकट रद्द कराया है। पहले ये जानकारी टीसी को नहीं मिल पाती थी लेकिन अब ऐसा होगा और जो अन्य वैटिंग टिकट वाले यात्री हैं उनको सीट मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही रेल मंत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने को कहा।
इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति की ट्रेन छूट जाती है और उसकी सीट खाली रह जाती है तो ऐसे में टीसी को ये सुनिश्चित करना होगा कि वो यात्री अब सफर नहीं करेगा फिर जाकर टीसी किसी को वो सीट प्रदान करेगा। रतलाम मंडल के डीआरएम आरएन सुनकर ने बताया कि, रेल मंत्री ने दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये सारी जानकारी दी है और जल्द से जल्द ये सुविधा रेल यात्रियों को मिल जाएगी ये सुनिश्चित कराया है।