बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ ने जब से bb12 का खिताब अपने नाम किया है, तब से वो आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में नजर आ ही जाती हैं। दीपिका कक्कड़ अपने बेबाक अंदाज और क्यूट स्माइल के लिए जानी जाती है। दीपिका बिग बॉस के बाद से ही लोगों की फेवरेट हो गई हैं। हाल ही में दीपिका ने लोयंस गोल्डन अवॉर्ड में पहुंची थी, जहां उनके लुक को देख हर कोई उनका दीवाना बन बैठा। इस अवॉर्ड फंक्शन से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दीपिका बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
दीपिका की जो तस्वीर सामने आई है, उसमे उन्होने पिंक कलर की सिल्वर बॉर्डर साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर सिल्वर ब्लाउज पहना हुआ है। दीपिका का यह लुक ना तो पूरा ट्रेडिशनल है और ना ही पूरा वेस्टर्न। लोगों ने दीपिका के इस डुअल लुक की काफी तारीफ की। यहां देखें…
बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस रियलिटी शो से पहले कलर्स के सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभाकर दीपिका घर घर में फेमस हुईं थी। इस सीरियल से ही उन्होने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई।