15 जनवरी से शुरु होकर एक महीने तक चलने वाली कुंभ मेले का 18 जनवरी को चौथा दिन है और सभी श्रद्धालु शाही स्नान कर खुद को पवित्र और धन्य समझ रहे हैं। कुंभ में इसबार करोड़ा लोगों ने डुबकी लगाकर अपने पापों की प्रायश्चित की है। ये मेला ऐसे ही एक महीने तक चलेगा और लाखों साधुओं और सन्यासियों का जमावड़ा कुंभ मेले के दौरान देखने को मिलेगा। लेकिन हम आपको बताएंगे 18 जनवरी को क्या-क्या खास होने वाला है कुंभ में उसके बारे में।
- प्रजापिता ब्रह्म कुमारी के सेक्टर 5 स्थित शिविर में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 50वां स्मृति दिवस पर सुबह 9 बजे से कार्यक्रम।
- विहिप की शिविर में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक सुबह 11 बजे से।
- स्वदेशी जागरण मंच की ओर तीन दिवसीय कार्यशाला 11 बजे सेक्टर 1 के परेड ग्राउण्ड में।
- सच्चा बाबा आश्रम अरैल संगम आरती शाम साढ़े पांच बजे।
- भागवत कथा का प्रवचन भक्ति वेदांत नगर काशी सेक्टर नम्बर 16 में।