विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी और पहले टी-20 सीरीज में बाराबरी के बाद भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हारकर सीरीज अपने नम किया था। टेस्ट सीरीज में भारत के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी और अब वनडे सीरीज को भी विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने जीतकर इतिहास रच लिया है।
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जड़ा था लेकिन टीम को जीत दिला पाने में नाकाम साबित हुए थे। फिर दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने कमबैक करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी मे लाकर सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार रखी थी।
तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में सिर्फ 230 रन बना पाने में कामयाब हुई और भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किया था। हालांकि, भारत की शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही थी और रोहित शर्मा सस्ते में आउट होकर वापस चले गए थे। लेकिन फिर बाद में धोनी और कोहली ने टीम को मजबूती से आगे लेकर गए और आखिरकार धोनी की मौजूदगी में एकबार फिर से भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया।