प्रयागराज कुंभ मेले की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए इस बार कुंभ मेला पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत ही कुल 95 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्क होंगे। दूसरे जिलों से आने वाले श्रद्धालु सात इंट्री प्वाइंटों से प्रयागराज में प्रवेश कर सकेंगे।
प्रयागराज में जिन 7 मार्गों से आवागमन होता है उनमें जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा-चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ व प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग शामिल हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु इन्हीं मार्गों से होकर जिले में प्रवेश करेंगे। सभी मार्गों पर भारी व हल्के वाहनों के प्रवेश के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। कुंभ मेला पुलिस का दावा है कि इनमें से 70 प्रतिशत पार्किंग स्थल ऐसे हैं जिनसे स्नान घाटों की दूरी एक से 5 किमी के भीतर है। 30 फिसदी पार्किंग स्थल ऐसे हैं जिनकी दूरी संगम क्षेत्र से 5 किमी से ज्यादा है।
हालांकि इन पार्किंगों का उपयोग तभी किया जाएगा जब पास स्थित पार्किंग स्थलों में जगह नहीं रह जाएगी। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पार्किंग स्थलों से शटल बसों व ई रिक्शा संचालित किए जा रहे हैं जिनके जरिए वह संगम क्षेत्र के करीब पहुंच सकेंगे। कुल पार्किंग में से 18 सैटेलाइट पार्किंग होंगी जिनमें अमानती घर, वेंडिंग जोन, चिकित्सा सुविधाएं, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, साइनेज, एलईडी व टीवी स्क्रीन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम होगा।
पार्किंग स्थल की पूरी सूचना,देखें यहाँ:
मार्ग भारी वाहन हल्के वाहन
जौनपुर हरिनाथधाम, कमलेश डिग्री कॉलेज, ग्रीन लैंड चीनी मिल, पूरे सूरदास व समयामाई
वाराणसी कान्हा मोटर, सरस्वती द्वार महुआबाग, पटेलबाग, छतनाग, नागेश्वर, ट्राएंड मोटर, शिव मंदिर
मिर्जापुर सरस्वती हाईटेक पश्चिमी, पूर्वी देवरख उपरहार, ओमेक्स सिटी, सरस्वती हाईटेक पश्चिमी
रीवा-चित्रकूट धनुहा, एफसीआई व इंदलपुर नवप्रयागम, एग्रीकल्चर, लेप्रोसी
कानपुर नेहरू पार्क सैन्य भूमि, साईनाथ, नवयुग स्मार्ट सिटी व अभय मेमोरियल काली एक्सटेंशन, कार्यशाला पीपा पुल, गल्ला मंडी, सीएमपी, सीआईसी, इविवि, बीएचएस
लखनऊ बेला कछार, चंपतपुर, घाटमपुर व आदमपुर भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, बड़ा बघाड़ा, एमएनएनआईटी, एनआरआईपीटी
अयोध्या-प्रतापगढ़ बेला कछार, पांडेय की बाग, राजापुर व शिवगढ़ भावापुर भारत स्काउड गाइड, एनसीसी, बड़ा बघाड़ा, एमएनएनआईटी, एनआरआईपीटी