पिछले कुछ समय से फिल्म के सीन्स लीक होने की खबरें मीडिया में छाईं हुई हैं । पिछले साल आई रजनीकांत की फिल्म पेट्टा और 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी रिलीज के कुछ समय बाद ही लीक हो गईं, जिसका खामियाजा फिल्म और फिल्म मेकर्स को उठाना पड़ा, इतना ही नहीं रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में अक्षय कुमार के शॉट्स भी एक फैन ने लीक कर दिया था। अब खबर है कि वरुण और आलिया की फिल्म कलंक का सॉंग सीन भी लीक हो गया है।
लीक सीन में आलिया लहंगा चोली पहने राजस्थानी बीट के सॉंग पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस लीक सीन के वीडियो को देखकर लगता है कि किसी ने शूटिंग के दौरान अपने स्मार्टफोन से इस सीन को कैप्चर कर लीक कर दिया है। इससे पहले भी आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का एक शॉट लीक हुआ था, जिसमे रणबीर-आलिया एक इमारत पर चढ़ते नजर आ रहे थे।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि वरुण फिल्म कलंक की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। हाल ही में आलिया ने वरुण के साथ अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होने एक कैप्शन भी दिया, जिसमे उन्होने लिखा कि वरुण ने फिल्म कलंक में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, हमने साथ में चौथी फिल्म की है, लेकिन आज भी वरुण मुझे अपनी मेहनत और एनर्जी से हैरान कर देता है, मैं इंतजार नहीं कर सकती उस पल का जब आप देखेंगे कि वरुण ने इस फिल्म में क्या कमाल दिखाया है।
बता दें कि फिल्म कलंक में आलिया और वरुण के अलावा माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और आशिकी 2 फेम आदित्य रॉय कपूर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म कलंक 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।