मकर संक्रांति के साथ कुंभ 2019 का आगाज हो चुका है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर इस बार प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था बनाई है। 20 सेक्टरों में बटें इस कुंभ परिसर में 1 केन्द्रीय अस्पताल, 10 सेक्टर अस्पताल, 25 हेल्थपोस्ट, 800 एंबुलेंस , 9 रीवर एम्बुलेंस ( जिनमें पांच मोटर बोट) , 1 एयर एंबुलेंस उपलब्ध है वहीं उपचार व्यवस्था के लिए 300 डाक्टर के साथ 1500 व्यक्तियों का स्टाफ हैं।
कुंभ परिसर के कुछ महत्वर्पू्ण हॉस्पिटल :
1.केंद्रीय अस्पताल (सेक्टर 2)
2.राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल (सेक्टर 2)
3.सर्किल हास्पिटल ( सेक्टर 4)
4.बख्शी बांध अस्पताल ( सेक्टर 6)
5.स्वास्थ्य शिविर परिसर ( सेक्टर 8,9,11)
6.आईइआरटी अस्पताल ( सेक्टर 4)
7.झूंसी अस्पताल ( सेक्टर 10)
8.इब्राहिमपुर अस्पताल ( सेक्टर 12)
केंद्रीय अस्पताल की सुविधाएं:
टोलफ्री नंबर- 108 व 100
बेड क्षमता – 100
स्टाफ – 70 डाक्टर, 40 स्टाफ नर्स, 25 फार्मासिस्ट
एंबुलेंस – 7 एंबुलेंस, 4 एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट)
जांच सुविधा- ब्लड टेस्ट, ईसीजी, एक्सरे (एमआरआई को छोड़कर सभी जांच होगी)