[vc_row][vc_column][vc_column_text dp_text_size=”size-4″]यूट्यूब पर अजीबोगरीब वीडियो पोस्ट करके सुर्खियों में बने रहने वाले दीपक कलाल की गुड़गांव में जमकर हुई धुनाई का मामला अब पुलिस तक जा पहुंचा हैं। हाल ही में दीपक कलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अज्ञात शख्स दीपक की सरेआम पीटाई करते हुए नजर आ रहा है।
दीपक की धनुाई का यह वीडिया मंगलवार शाम का है, जिसमे एक शख्स दीपक की धुनाई करते दिख रहा है, पीटने वाले शख्स ने अपनी सफाई देते हुई कहा कि दीपक की Youtube विडियोज़ आपत्तीजनक होती हैं, इसकी वीडियोज़ को छोटे-छोटो बच्चे भी देखते हैं, उनपर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए वो दीपक की सरेआम पीटाई कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=es4NzxEBmWg&t=21s
अब खबर हैं कि गुड़गांव पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए Youtube के पास जाएगी और पूछताछ करेगी, इतना ही नहीं गुड़गांव पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाल कर पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी।
बता दें कि दीपक कलाल ड्रामा क्वीन राखी सावंत से शादी को लेकर चार्चा में आए थे, दोनों की शादी की खूब आफवाहे फैलीं थीं, यहां तक की राखी ने भी दीपक को अपना होने वाला मंगेतर बताते हुए कहा था कि जल्द ही वो दीपक के साथ शादी करने वाली हैं, लेकिन अंत में इन सब बातों को उन्होने पब्लिसिटी स्टंट करार दिया था।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]