पिछले दिनों भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनर केएल राहुल को लेकर एक बहुत बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। दोनों ही खिलाड़ी करन जौहर के शो कॉफी विद करण में बतौर गेस्ट पहुंचे थे और इस दौरान हार्दिक ने महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पनी की थी। हार्दिक जब महिलाओं के बारे में कुछ गलत बोल रहे थे तो उस वक्त राहुल साथ में थे और वो भी हार्दिक की बातों को एंजोय कर रहे थे।
जब से दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने दोनों ही खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आलोचना की थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी हार्दिक और राहुल को वापस भेज दिया गया था। सोशल मीडिया पर लोग जमकर भड़ास निकाले थे। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी हार्दिक को उनके गलत बयान की वजह से कड़े शब्द कहे थे। ईशा और हार्दिक का नाम एक समय काफी ज्यादा सुर्खियों में था।
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम ने हार्दिक को लेकर एक बयान दिया है साथ ही एक राज भी खोला है। एली और हार्दिक के बीच रिलेशन को लेकर काफी ज्यादा खबरें सामने आई थी और दोनों को कई बार एक साथ घूमते देखा गया था। एली ने हार्दिक मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि, जब ये पूरा वाकया हुआ तो उस वक्त मैं भारत में नहीं थी। लेकिन जब लोग और जर्नलिस्ट मुझसे इस बारे में रिएक्शन मांगने लगे तो मैंने कुछ फुटेज नेट पर देखे। मुझे आश्चर्य हुआ कि जिस हार्दिक को मैं जानती थी वो ऐसा नहीं था। लोग अब ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं करते और ये अच्छी बात है कि लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया।