बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने डांस शो सुपर डांसर को लेकर चर्चा में हैं। उनका शो टीवी पर फिर हिट हो गया है। वहीं वो मुंबई में ऑटो रिक्शा की सवारी करती नजर आईं। शिल्पा शेट्टी 15 साल बाद ऑटो में बैठी है। सोशल मीडिया पर शिल्पा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शिल्पा ऑटो की सवारी करते हुए बहुत खुश नजर आ रही थी।
शिल्पा अपने ऑटो राइड की वजह से ही नहीं बल्कि 10yearschallenge को भी लेकर चर्चा में हैं। #10yearschallenge में उन्होंने अपनी बिकिनी बॉडी का टशन दिखाया है। शिल्पा ने 2008 में दोस्ताना फिल्म में एक गाने में अपनी बिकिनी पिक्चर शेयर की है वहीं 2018 में जब वो मॉलदीव गई थी उसकी बिकिनी फोटो शेयर की है। दोनों ही पिक्चर्स में वो एक जैसी नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
#theshilpashetty Feeling #nostalgic took a ride after 15 years #autoride #Littlejoy
अपने पोस्ट में शिल्पा ने अपनी स्लिम एंड फिट बॉडी का राज योगा को बताया है। उन्होंने लिखा है कि योगा से होगा। 2008 में मैं बेबी थी और 2018 में बेबी होने के बाद भी मैं बेबी हूं। इसका क्रेडिट उन्होंने योगा को दिया।
बता दें शिल्पा शेट्टी भी एक तरह से योगा की ब्रांड एंबेस्डर बन चुकी हैं। शिल्पा रोज सुबह पावर योगा करती है और अपना फिटनेस बरकरार रखती हैं।
शिल्पा शेट्टी 43 वर्ष की हो चुकी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शिल्पा के फिटनेस का भी कोई जवाब नहीं। उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि वो एक बच्चे की मां हैं।