सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है और दो फिल्म करने के बाद ही सारा काफी ज्यादा मशहूर हो गई हैं। सारा की फैन फॉलोइंग फिल्मों में आने से पहले ही बहुत ही ज्यादा हो गई थी और जब लोगों ने सारा की एक्टिंग देखी तो लोग और भी ज्यादा प्रभावित हो गए। अपनी पहली फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने के बाद सारा ने रणवीर के साथ सिम्बा में धमाकेदार रोल कर सभी को अपना फैन बना लिया है।
सारा अली खान लोगों के बीच इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो गई हैं कि, जब भी उनकी कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया अपलोड होती है तो देखते ही देखते वो वायरल हो जाती है। सारा को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और यही कारण है कि उनकी तस्वीरों को और वीडियो को लोग खूब लाइक करते हैं। हाल ही में सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो सात समुंदर पार गाने पर धमाकेदार मूव्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।