फिल्म ‘Why Cheat India’ से लंबे अरसे बाद इमरान हाशमी बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म ने बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। समीक्षकों द्वारा मिल रहे रिव्यू से ऐसा लग रहा था कि फिल्म का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहेगा, लेकिन क्रिटिक्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
फिल्म ‘Why Cheat India’ से जहां इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में कमबैक किया है वहीं श्रेया धनवंतरी ने इस फिल्म से अपने बॉलावुड करियर की शुरुआत की है। फिल्म रिलीज से पहले कई मुद्दों को लेकर विवादों से घिरी रही, सबको लगा कि फिल्म को विवादों में आने का कुछ फायदा होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
फिल्म के पहले दिन की कमाई के जो अनुमान लगाए गए थे, उन अनुमानों पर फिल्म खरी नहीं उतर पाई है। अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 4-5 करोड़ तक का बिजनेस कर लेगी, लेकिन फिल्म ने पहले दिन महज 1 करोड़ 75 लाख का बिजनेस किया है।
फिल्म ‘Why Cheat India’ के साथ कोई अन्य फिल्म रिलीज नहीं हुई, तब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई, हालांकि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पान्स मिला है। फिल्म ‘Why Cheat India’ को देखने वालों ने फिल्म और इमरान हाशमी के अभिनय की खूब तारीफ की है।