[vc_row][vc_column][vc_column_text dp_text_size=”size-4″]फिल्म प्यार का पंचनामा से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन ने जब से ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ फिल्म की है, तब से ही उनकी बुलंदी का सितारा सातवें आसमान पर है। फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ में शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब वो जल्द फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में अन्नया पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं

कार्तिक ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से अपने फैंस को दी है। उन्होने फिल्म से संबंधित जानकारी देते हुए लिखा कि पति की बजेगी बैंड, पत्नी और वो के बीच। बता दें कि यह फिल्म संजीव कुमार की पत्नी, पत्नी और वो की रिमेक होगी।

पहले चर्चा थी कि इस फिल्म में तापसी पन्नू को कास्ट किया जाएगा, लेकिन बिना किसी कारण उन्हे फिल्म से बाहर कर दिया गया। बरहाल फिल्म में अब भूमि पेडनेकर और अन्नया लीड हिरोइन चुनी जा चुकी है। अब देखना यह होगा कि फिल्म में इनकी तिकड़ी कितना कमाल दिखा पाती है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]