आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मध्यप्रदेश पुलिस के मुताबिक भैय्यूजी महाराज को नशीली दवाओं का ओवरडोज दिया जा रहा है। इंदौर पुलिस ने ये दावा आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ के बाद किया है। पुलिस के मुताबिक भय्यूजी महाराज को 25 वर्षीया युवती से कथित संबंधों के आधार पर ब्लैकमेल किए जाने के साथ ही उन्हें नशीली दवाओं का ओवरडोज भी दिया जा रहा था।
बता दें कि भैय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में पुलिस ने उनके निजी सचिव पलक पुराणिक और दो सहयोगियों-विनायक दुधाड़े और शरद देशमुख को गिरफ्तार किया है। DIG हरिनारायणाचारी मिश्र का दावा है कि उनके पास भय्यू महाराज और युवती के बीच सोशल मीडिया पर की गयी आपत्तिजनक चैट की कॉपी और अन्य डिजिटल सबूत हैं और इन्हीं सबूतों के आधार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती आपत्तिजनक चैट और अन्य निजी वस्तुओं के आधार पर भैय्यूजी पर शादी के लिये भारी दबाव बना रही थी। युवती ने भय्यू महाराज को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने 16 जून 2018 तक उसके साथ सात फेरे नहीं लिए तो वह पुलिस में शिकायत कर उन्हें बदनाम कर देगी।
भैय्यूजी महाराज पहले से ही शादीशुदा थे और युवती की इस धमकी की वजह से भारी मानसिक तनाव थे। DIG के मुताबिक आध्यात्मिक गुरु के दो विश्वस्त सहयोगियों-दुधाड़े और देशमुख पर आरोप है कि वे भय्यू महाराज को ब्लैकमेल करने की साजिश में शुरूआत से शामिल थे और इस काम में युवती की लगातार मदद कर रहे थे।