फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अब फिल्म ‘फोटोग्राफ’ में नजर आने वाली है। बधाई हो जैसे शानदार प्रोजेक्ट के बाद अब सान्या की डिमांड बढ़ने लगी है, अब खबर है कि वो निर्देशक रितेश बात्रा की फिल्म ‘फोटोग्राफ’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने वाली है।
फिल्म का निर्देशन रितेश बात्रा ने किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फोटोग्राफ उनकी दूसरी फिल्म है। रितेश बात्रा के निर्देशन में नवाजुद्दीन की पहली फिल्म लंचबॉक्स थी।
वहीं अगर सान्या मल्होत्रा की बात करें तो उन्होने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म दंगल से की थी, जिसमे वो आमिर खान की बेटी के रोल में नजर आईं थीं, इसके बाद वो हालिया में रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना के साथ दिखीं थी। अब वो जल्द ही फिल्म ‘फोटोग्राफ’ में नजर आने वाली हैं, यह उनकी तीसरी फिल्म होगी। बता दें कि फिल्म फोटोग्राफ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।