[vc_row][vc_column][vc_column_text dp_text_size=”size-4″]अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर भाजपा बड़ी कार्रवाई कर सकती है। दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी की रैली में गए थे। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ममता के मंच से दिए शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से पार्टी का एक बड़ा वर्ग नाराज़ है। शत्रुघन सिन्हा ने ना केवल विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा किया था बल्कि पीएम मोदी पर सीधा हमला भी किया था। पार्टी के बड़े नेताओं का मानना है कि चुनाव के समय लगातार इस तरह के बिगड़े बोल के बावजूद करवाई नहीं की जाती तो कार्यकताओं और दूसरे नेताओं पर बुरा असर पड़ सकता है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद अमित शाह दिल्ली के AIIMS में इलाज करवा रहे थे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अमित शाह अब शत्रुघ्न सिन्हा पर जल्द आखिरी फैसला जल्द ले सकते हैं।
इससे पहले शनिवार को भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा के ममता बनर्जी की रैली में शामिल होने पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि, ‘कुछ लोग सांसद होने का लाभ लेने के लिए भाजपा के बैनर को ढोना चाहते हैं। ऐसे लोग पार्टी द्वारा व्हिप जारी करने पर संसद में मौजूद होते हैं, ताकि उनकी सदस्यता न जाए। लेकिन वे इतने अवसरवादी हैं कि अलग-अलग मंचों से अलग-अगल तरह की राय जाहिर करते हैं।’ साथ ही रूड़ी ने शत्रुघ्न सिन्हा को चतुर करार देते हुए कहा कि ‘मैंने पिछले पांच सालों में कभी उनको पार्टी के किसी भी कार्यकलाप में नहीं देखा। वह बहुत चतुर हैं और अपनी राजनीतिक समझ के अनुसार फैसले लेते हैं। वह खुद को भाजपा के बताते हैं और विपक्ष की रैली में शामिल होते हैं। इसलिए, मुझे पक्का विश्वास है कि पार्टी इस पर कार्रवाई करेगी।’
बता दें कि शनिवार को कोलकाता में आयोजित ममता बनर्जी की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा न सिर्फ शामिल हुए जबकि प्रधानमंत्री मोदी पर हमला भी किया। उन्होंने कहा कि, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने खुद GST का विरोध किया था। देश को गुलामी की ओर धकेल दिया। नोटबंदी और GST एक तमाशा था। राफेल डील में इस तरह चीजें छिपाएंगे तो लोग कहेंगे ही कि चौकीदार चोर है। जिस कंपनी ने साइकिल का चक्का तक नहीं बनाया था, उसे विमान बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया।’ साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘सरकार सिर्फ वादे करती जा रही है। मेड इन इंडिया के लिए कुछ नहीं किया। अब इसका मतलब मेड इन चाइना हो गया है। चुनाव में कुछ हफ्ते बचे हैं। वे सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं, ऐसे कि जहां नदी नहीं हो, वहां पुल बनाने का ऐलान कर दें।'[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]