लोकसभा चुनाव के दिन जैस-जैसे नजदीक आ रहे हैं देश की राजनीति में एक अलग सी हलचल देखने को मिल रही है। जहां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी आने वाले चुनाव में भी राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ सकती है, तो वहीं विपक्ष लगातार बीजेपी को देश के अन्य मुद्दों से भी रूबरू कराने की कोशिश में लगी हुई है। इसी बीच विश्व हिन्दू परिषद(VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने आम चुनाव में कांग्रेस को समर्थन का एक ऑफर दे दिया है लेकिन एक शर्त के साथ।
आलोक कुमार ने एक बयान देते हुए कहा है कि, अगर कांग्रेस अपने चुनाव मेनिफेस्टों में राम मंदिर का मुद्दा शामिल करेगी तो वीएचपी अपना समर्थन कांग्रेस को देने के बारे में विचार कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि, राम मंदिर के लिए जिन्होंने खुले तौर पर वादा किया है, अगर कांग्रेस अपने घोषणापत्र में इस बात को शामिल करे कि अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे, तो हम समर्थन के बारे में विचार करेंगे।
आलोक कुमार ने ये भी कहा कि, कांग्रेस ने जो प्रतिबंध लगाया है कि, संघ के स्वंयसेवक कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकते उसे हटा दे। केवल जनऊ धारन करने से कुछ नहीं होने वाला है। हालांकि, इससे परे कांग्रेस अध्यक्ष ने नए साल के शुरुआत में ही राम मंदिर के मुद्दे को लेकर एक बड़ा बयान दिया था कि, राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने ये भी कहा था कि आने वाले चुनाव में नौकरी और किसान से जुड़े मुद्दे ज्यादा अहम होंगे।