अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्मी गलियारे का चमकता सितारा बनता नजर आ रहा हैं। जब भी कार्तिक का नाम सामने आता है तो सारा अली खान का नाम अपने आप उनके साथ जुड़ता चला जाता है। जिसका कारण है कि ‘कॉफी विद करण’ में सारा अली खान ने कहा था की वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती है। इस बयान के बाद कार्तिक और सारा का नाम एक साथ जोड़ा जाने लगा।
पिछले दिनों जब सारा अली खान से कार्तिक को डेट करने पर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था की उनकी मां अमृता सिंह ने कहा है कि उन्हें अब कार्तिक आर्यन के जवाब का इंतजार करों। अगर कार्तिक आर्यन को सारा में इन्ट्रेस्ट होगा तो वो खुद ही उनसे कॉन्टेक्ट होगा।
पिछले एक महीने से हर कोई इन दोनों की डेट का इंतजार कर रहा है। लेकिन अब ये इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है कार्तिक सारा के साथ डेट पर जाने के लिए मान गए है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कार्तिक से सारा के साथ डेट पर जाने कि बात पूछी गई है इस सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा है कि पिछले एक महीने से हर कोई इन दोनों की डेट का इंतजार कर रहा है।
कॉफी पर डेट पर जाने के लिए तैयार हैं और सारा अली खान को उन्हें बस जगह बतानी है और वह वहां पर पहुंच जाएंगे। वह कहते हैं कि कॉफी डेट पर मैंने पिछली बार सुना था कि सारा की मां ने उन्हें रुकने के लिए कहा है। अभी बहुत बार बोल दिया है। अब कार्तिक का रिएक्शन आने दो यह सारा ने कहा था। मैं तो यही कह सकता हूं कि मैं तो कॉफ़ी डेट के लिए तैयार हूं। उनको बस जगह बतानी है।