साल 1980 की बात है फिल्म ‘शान’ के टाइटिल सॉन्ग की शूटिंग चल रही थी। खुद परवीन पर फिल्माया जा रहा था ये गाना फिल्म की कास्ट में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वॉकर, बिंदु और परवीन बॉबी शामिल थे। अभी गाना एक तिहाई भी शूट नहीं हुआ था कि फिल्म की हीरोइन परवीन बॉबी ने शॉट रोक दिया। उन्होंने सेट पर लगे झूमर के नीचे खड़े होने से इनकार कर दिया। परवीन बार-बार डायरेक्टर रमेश सिप्पी पर नाराज हो रही थी। और फिर उन्होंने जो आरोप लगाया उससे पूरा बॉलीवुड हिल गया।
परवीन ने सेट पर चिल्ला चिल्ला कर कहा कि अमिताभ बच्चन उन्हें जान से मारना चाहते हैं। रमेश सिप्पी भी उनके साथ इस साजिश में शामिल है। उस दिन शूटिंग पैकअप हो गई। हर कोई हैरान परेशान था परवीन के आरोप से। आखिर क्यों परवीन उस अमिताभ ये आरोप लगा रही है जिनके साथ परवीन ने इतनी सुपर हिट फिल्में दी।
अमिताभ बच्चन भला परवीन को क्यों मारना चाहेंगे। परवीन ने अमिताभ पर केस भी किया था लेकिन सबूतों के अभाव में परवीन की अपील खारिज कर दी गई। अमिताभ इस मसले पर चुप रहे। वो जानते थे कि परवीन की इसमें कोई गलती नहीं है। अब वो अमिताभ क्या अपनी मां पर भी भरोसा नहीं करती थी हालांकि शान के गाने की शूटिंग के समय हुए वाकये के बाद भी परवीन अमिताभ के साथ कालिया, महान खुद्दार, देश प्रेमी जैसी फिल्मों में दरअसल परवीन ‘सिजनोफ्रेनिया’ नाम की बीमारी की शिकार हो रही थी।
उन्हें पूरा बॉलीवुड अपना दुश्मन नजर आने लगा था। परवीन को हर समय ये डर रहता था कि कोई उन्हें जान से मार डालेंगा। परदे पर हसीन जलवे दिखाने वाली परवीन का एक सच ये भी था। जानकार बताते है कि परवीन को शक की ऐसी बीमारी हो गई थी कि उन्होंने अपने घर में नौकर तक रखने बंद कर दिए थे। वो किसी पर भी भरोसा नहीं करती थी। कहते है परवीन को ये बीमारी गुजरात दंगों के दौरान लगी। 60 के दशक में दौरान गुजरात में दंगे भड़के उस वक्त परवीन स्कूल में थी और टीचर्स ने परवीन की जान बचाने के लिए उन्हें गद्दों के भीतर छुपा दिया था। उस दंगे का परवीन के दिमाग पर बुरा असर हुआ था।
गुजरात के जूनागढ़ में 4 अप्रैल 1949 को परवीन बॉबी का जन्म हुआ था।
परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन के साथ करीब 15 फिल्मों में काम किया और ज्यादातर फिल्में सुपर हिट रही।
मजबूर, दीवार, कालिया, अमर अकबर एंथोनी, शान, देशप्रेमी, महान और खुद्दार में अमिताभ उनके हीरो रहे। परवीन बॉबी ने हिट फिल्म ही अमिताभ के साथ ही दी,1974 में आई फिल्म मजबूर में अमिताभ और परवीन ने एक साथ काम किया था। इस जोड़ी को फिल्मी परदे पर खूब पसंद किया गया था।