बॉलीवुड हो या टीवी की दुनिया, हर जगह आजकल एक्टर और एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देते हैं और अपने फिटनेस से अपने फैन को भी प्रभावित करते हैं। एक्टर और एक्ट्रेस अक्सर अपना मेकओवर कराते हैं जिससे उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाए और हम आपको टीवी की दुनिया की एक एक्ट्रेस की कुछ चुनिंदा तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिसे देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे।
View this post on Instagram
it takes having no idea where you are for you to know where you want to go.
हम बात कर रहे हैं टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर के बारे में। दलजीत टीवी दुनिया की एक जानीमानी एक्ट्रेस हैं और इस वजह से उन्होंने खुद के मेकओवर के बारे में सोचा था। मेकओवर की बाद की जो तस्वीर दलजीत ने पोस्ट की है उसमें वो पहले से ज्यादा खूबसूरत नजरआ रही है। उन्होंने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया था कि, पहले मेरा वजन 86 किलो था लेकिन मैंने मेहनत कर इसे 53 किलों कर लिया है। ये मेकओवर मैंने किसी फिल्म या टीवी सीरियल के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए किया है।