[vc_row][vc_column][vc_column_text dp_text_size=”size-4″]फिल्म ‘धड़क’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अब बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। फिल्म धड़क में उनकी दमदार एक्टिंग की हर किसी ने खूब तारीफ की, लेकिन लगता है जाह्नवी को मिली सफलता से उनके पिता यानी बोनी कपूर खुश नहीं है।
दरअसल, बोनी कपूर अपनी बेटी जाह्नवी के करियर और भविष्य को लेकर चिंता में है, इसी कारण उन्होने जाह्नवी कपूर की पीआर टीम की जमकर क्लास लगाई है। बोनी कपूर को अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की चिंता कही न कही सारा अली खान की वजह से है।
सारा अली खान ने चंद समय में जो सफलता हासिल की है, उससे जाह्नवी का करियर डूबता नजर आ रहा है। सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ और सिंबा के सफल प्रदर्शन से बोनी कपूर को लगने लगा है कि जाह्नवी कपूर सफल करियर के मामले में सारा अली खान से पीछे हैं। उन्हे लगता है कि सारा की पीआर टीम जाह्नवी की पीआर टीम से ज्यादा क्रिएटिव है, इसलिए वो जाह्नवी की पीआर टीम को सारा की पीआर टीम से सीखने की नसीहत दे रहे है।
अक्सर देखा जाता है जब भी डेब्यू स्टार्स की आपस में तुलना की जाती है, तो जाह्नवी और सारा का नाम सबसे ऊपर आता है। दोनों की हर मामले में तुलना की जाती है और तुलना में सारा अली खान का पलड़ा जाह्नवी से भारी होता है, यही सब देख के बोनी कपूर को अपनी बेटी के भविष्य की चिंता होने लगी है[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]