फिल्म ‘राज़ी’, ‘संजू’ और ‘उरी’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले विक्की कौशल अब एक बार फिर से पर्दे पर दमदार कहानी के साथ आने को तैयार हैं। जी हां विक्की कौशल जल्द फिल्म मेकर करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक विक्की कौशल की यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है, इस फिल्म का कंटेंट बाकि फिल्मों के कंटेंट से अलग होगा। इस फिल्म का निर्देशन भानुप्रताप सिंह कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है, फिल्म के नाम को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आ जाएगी।
बता दें कि विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की यह साथ में दूसरी फिल्म होगी, यह दोनों जल्द तख्त फिल्म में भी साथ नजर आएंगे। जहां इन दिनों विक्की कौशल अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘उरी’ की सफलता के जश्न में डूबे हुए है वहीं भूमि पेडनेकर जल्द सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘सोनचिरैया’ में नजर आएंगी।