रणवीर सिंह और रणबीर कपूर बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में शुमार है, इन दोनों एक्टर्स को कभी भी साथ में काम करते हुए नहीं देखा गया है, हालांकि बीच में खबर आई थी कि फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के रिमेक में दोनों साथ नजर आएंगे, लेकिन अंत खबर आई कि फिल्म से वरुण धवन ने रणबीर कपूर को रिप्लेस कर दिया है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में रणवीर से रणबीर कपूर को लेकर एक ऐसा प्रश्न किया गया, जिसका रणवीर ने बड़ा ही दिल्चस्प जवाब दिया।
इंटरव्यू में जब रणवीर से यह पूछा गया कि वो रणबीर कपूर को क्या रिलेशनशिप एडवाइस देना चाहेंगे? इसके जवाब में रणवीर कहते हैं कि रणबीर एडल्ट हैं, वो अपने फैंसले खुद ले सकते हैं, उन्हे किसी की सलाह की कोई जरूरत नहीं है।
बता दें कि रणवीर सिंह की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, फिल्म ने अब तक 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब वो जल्द फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘गली ब्वॉय’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।