डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ साल 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में स्थित भारतीय सेना के कैंप पर हुए एक आतंकी हमले पर आधारित है। इस आतंकी हमले में 19 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गवा दी थी। इसी हमले का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, जिसमे भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल में घुसपैठ कर 4 आतंकियों को मौत के धाट उतार दिया था।
विक्की कौशल की फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म को देखने वालों ने विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ की हैं वहीं यामी गौतम के जानदार अभिनय ने दर्शकों को उनका फैन बना दिया।
आपको बता दें कि फिल्म ‘उरी’ ने 91 करोड़ 84 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को मिल रही अपार सफलता से फिल्म की पूरी टीम में जश्न का माहौल है।