लोकसभा चुनाव को महज कुछ दिन रह गए हैं और ऐसे में सभा राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव की तैयारी और रणनीति में पूरी तरीके से जुट चुकी है। इसबार का चुनाव काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है क्योंकि, इसबार सीधी लड़ाई है बीजेपी और विपक्ष की सभी पार्टियों के बीच। जिस प्रकार से बीजेपी ने साल 2014 में जीत दर्ज की थी, उसे देखते हुए सभी विपक्षी पार्टियां साथ आकर चुनाव लड़ने की तैयारी में दिख रही है।
कुछ दिनों पहले पांच राज्यों के आए विधानसभा चुनाव के परिणाम में कांग्रेस को तीन राज्यों में जीत मिली थी। इस जीत के बाद से मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि, लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी के आलाकमान को कई तरह के सुझाव दे रहे हैं। ऐसे में भोपाल के कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ को सुझाव दिया है कि, अगर करीना कपूर खान को भोपाल से चुनावी मैदान पर उतारा जाए तो बीजेपी से इस सीट को कांग्रेस छीन सकती है।
कांग्रेसी पार्षदों का मानना है कि, सैफ अली खान से शादी करने के बाद करीना भोपाल की बहू बन गई हैं और वो आए दिन अपने पति के साथ भोपाल आती रहती है। इसके साथ ही युवाओं के बीच करीना काफी ज्यादा लोकप्रिय भी हैं और बीजेपी का गढ़ बन चुका भोपाल को अगर जीतना है तो पार्टी को करीना कपूर को टिकट देकर चुनाव लड़ाना चाहिए जिससे पार्टी को फायदा पहुंच सके। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि, पार्टी क्या फैसला लेगी। लेकिन अगर करीना को भोपाल से लोकसभा चुनाव में उतारा जाता है तो ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।