India Scouts and Guides की जम्बूरी कब है ,मोदी करेंगे उद्घाटन योगी को मेजबानी ,दशकों बाद कहां होगा ऐतिहासिक आयोजन

लखनऊ में 23-29 नवंबर तक आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी युवाओं के लिए नेतृत्व, टीमवर्क और अनुशासन सीखने का मंच है। प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे टेंट सिटी में देश-विदेश से हजारों प्रतिभागी शामिल होंगे।

19th National Jamboree India Scouts and Guides: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस नवंबर एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। 61 साल बाद प्रदेश को भारत स्काउट एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का अवसर मिला है। यह विशाल शिविर युवाओं में ऊर्जा और जोश भरने के साथ ही वैश्विक भाईचारे का संदेश भी फैलाएगा। आयोजन 23 से 29 नवंबर तक होगा, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे। इसके लिए राजधानी में वृंदावन योजना क्षेत्र में विशाल टेंट सिटी बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का योगदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को यह महापर्व आयोजित करने का मौका मिला है। जम्बूरी को सफल बनाने के लिए लखनऊ में गेटेड टेंट सिटी तैयार की जाएगी, जिसमें देश और विदेश से आने वाले हजारों प्रतिभागियों के लिए सुरक्षित, आधुनिक और प्रेरणादायी वातावरण होगा। मुख्यमंत्री स्वयं पूरे आयोजन की मेजबानी करेंगे।

भूमि पूजन कार्यक्रम

भव्य टेंट सिटी के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम 29 सितंबर को सुबह आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ मंत्री, कैबिनेट सदस्य और भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के अधिकारी शामिल होंगे। भूमि पूजन स्थल पर 35,000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था वाली अस्थायी टेंट सिटी विकसित की जाएगी।

जम्बूरी का इतिहास

भारत में पहली जम्बूरी 1953 में हैदराबाद में आयोजित हुई थी। अब तक कुल 18 राष्ट्रीय जम्बूरी हो चुकी हैं। 1964 में प्रयागराज ने चौथे जम्बूरी की मेजबानी की थी और यूपी का नाम इतिहास में दर्ज कराया। अब छह दशक बाद योगी सरकार के प्रयासों से फिर से यह आयोजन लखनऊ में हो रहा है।

युवा शक्ति का महापर्व

जम्बूरी एक सप्ताह लंबा कार्यक्रम है जिसमें देश और विदेश से हजारों युवा स्काउट और गाइड भाग लेंगे। वे टेंट सिटी में रहकर एडवेंचर, खेलकूद, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, यह आयोजन युवाओं को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और टीमवर्क जैसी महत्वपूर्ण जीवन मूल्य सिखाएगा।

प्रधानमंत्री का जम्बूरी से रिश्ता

प्रधानमंत्री मोदी भी पहले इस कार्यक्रम का हिस्सा रह चुके हैं। वर्ष 2009 में अहमदाबाद में आयोजित जम्बूरी में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने भाग लिया था। अब वे देशभर के 32,000 से अधिक प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

युवाओं के लिए प्रेरणा

19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी सिर्फ एक शिविर नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को नेतृत्व, जिम्मेदारी और सामाजिक दायित्व सिखाने का मंच है। यह साबित करता है कि जब युवा संगठित होकर आगे बढ़ते हैं, तो वे राष्ट्र के भविष्य की दिशा बदल सकते हैं।

Exit mobile version