2 हजार के नोट का चलन होगा बंद! इतने समय में करा सकेंगे पुराने नोटों को वापस

लखनऊ- राजधानी में 2000 का नोट उस समय चर्चा का विषय बन गया है। जब आरबीआई ने एक गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि 23 मई के बाद जिस किसी के पास 2000 का नोट है..

लखनऊ- राजधानी में 2000 का नोट उस समय चर्चा का विषय बन गया है। जब आरबीआई ने एक गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि 23 मई के बाद जिस किसी के पास 2000 का नोट है। वह बैंकों में जाकर बदल सकता है बदलने को लेकर कोई अलग से चार्ज नहीं लगेंगे जब इस बात की चर्चा जनता के बीच पहुंची तो जनता ने आरबीआई के इस फैसले का स्वागत किया है। जनता ने कहा है कि सामान्य मध्यम वर्ग के परिवारों पर 2000 के नोट बंद होने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा जनता ने यह कहते हुए स्वागत किया है।

भारत के बाजारों से 2000 की नोट मानव ओझल

2000 की नोट बंदी उन लोगों के लिए परेशानी का सबब है जिन्होंने बैक डोर से पैसे कमा कर 2000 की नोट में कन्वर्ट करके अपने घरों में दम कर लिया है। 2016 में नोटबंदी के बाद भारत के बाजार में देखा गया कि 2000की नोट की जैसे बाढ़ आ गई हो लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे भारत के बाजारों से 2000की नोट मानव ओझल होती ही चली गई हो यही कारण है कि सरकार ने आरबीआई ने फैसला लिया कि 2019 के बाद से 2000 की नई नोटों की सीरीज जारी नहीं की जाएगी आज आरबीआई ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए हिंदुस्तान के सभी बैंकों से भी यह कहा है कि 2000की नोट किसी भी खाताधारक को अब ना दी जाए जो भी खाताधारक 2000 की नोट लेकर बैंक खाता है।

2000 की लिमिट तय, 1 दिन में एक व्यक्ति ₹20,000 बदल सकेगा

उसकी नोट को बदल दिया जाए हालांकि इस को लेकर ₹20000 की लिमिट तय की गई है कि 1 दिन में एक व्यक्ति ₹20000 के नोट ही बदल सकता है इस बात को लेकर राजधानी के अलग-अलग वर्ग के लोगों से जब बातचीत की गई लगभग 90% लोगों ने 2000की नोट पर आरबीआई के फैसले का स्वागत किया है व्यापारियों से 2000 के नोट को लेकर आरबीआई के फैसले के बारे में जानकारी ली गई तो व्यापारियों का कहना था कि 2016 में आम जनता के ऊपर नोटबंदी का प्रभाव पड़ा था लेकिन 2016 के बाद से लगातार जाए वह शहरी इलाका हो या ग्रामीण इलाका हो अधिकांश लोगों ने डिजिटल्या यूपीआई पेमेंट को वरीयता दी है यही कारण है कि आम जनमानस और व्यापारियों के ऊपर 2000 के नोट बंदी पर कोई असर नहीं पड़ेगा हालांकि आग नोटबंदी की खबर के बाद मार्केट में दुकानों पर 2000 के नोट आना शुरू हो गए हैं व्यापारियों ने भी आरबीआई के फैसले का स्वागत किया है उनका कहना है कि ब्लैक मनी या अवैध तरीके से कमाए गए धन को जो लोग 2000की नोट में कन्वर्ट करके अपने घरों में छुपा कर रख रहे थे उनके लिए जरूर परेशानी हो सकती है हवाला के कारोबारियों के लिए परेशानी हो सकती है लेकिन आम जनता और व्यापारियों के लिए यह अच्छी खबर है कि 2000की नोट आगामी 4 माह के बाद पूरी तरीके से बंद हो जाएगी जिससे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी

Exit mobile version