Coronavirus के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने Lockdown को बढ़ा दिया है। एक तरफ जहां सभी लोग Lockdown के चलते घर पर रहने को मजबूर हैं वहीं Social Media पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में Bollywood एक्टर Akshay Kumar के अलावा एक्ट्रेस विद्या बालन भी नजर आ रही हैं। दोनों इस वीडियो में एक दूसरे के साथ फाइट करते नजर आ रहे हैं।

देशभर में Lockdown की तारीख बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने- अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं। Akshay Kumar Lockdown के दौरान Social Media पर काफी एक्टिव हैं। वो नए-नए वीडियो के ज़रिए लोगों को इस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं। इसी बीच Akshay Kumar का एक पुराना वीडियो Social Media पर खूब वायरल हो रहा है।

lockdown

दरअसल, ये वीडियो अक्षय कुमार, Vidya Balan, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी की मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल रिलीज के दौरान का है। फिल्म रिलीज के पहले जमकर प्रमोशन किया गया था। ऐसे में प्रमोशन के दौरान का सोशल मीडिया पर Akshay Kumar और विद्या बालन की हाथापाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Akshay Kumar और विद्या बालन का यह फाइट वीडियो फिल्म ‘Mission Mangal’ के सेट का है। इस वीडियो को Coronavirus से निपटने के तौर पर शेयर किया गया है। वुम्पला ने Instagram पर इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा: “Coronavirus को इस तरह मात देने की कोशिश…गो कोरोना गो…नो कोरोना नो।” Akshay Kumar के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं।