देश दुनिया में हर तरफ Coronavirus ने अपना कहर मचाया हुआ है। एक तरफ जहां सभी कंट्री अपने अपने एरिया को Corona मुक्त करने में लगे हुए हैं। वहीं सबको चीन से नाराज़गी भी है, सच भी यही है कि ये Virus आया भी तो चीन से ही है।

Corona ने धीमे धीमे अपनी पकड़ हर जगह बना ली है, मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। Corona कहर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने चीन को धमकी दी है कि अगर यह पाया गया कि वह Coronavirus वैश्विक महामारी को फैलाने का ‘जिम्मेदार’ है और उसे इसके बारे में जानकारी थी तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे। चीन द्वारा Coronavirus बीमारी से निपटने को लेकर असंतोष जताते हुए Trump ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर बीजिंग द्वारा अमेरिका के साथ गैर पारदर्शी व्यवहार किया गया और शुरुआत में उसके साथ सहयोग नहीं किया गया।

Trump ने शनिवार(18 अप्रैल) को White House संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि ‘अगर वे (चीन) जानबूझकर इसे फैलाने के जिम्मेदार पाए गए तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। आप इसके बारे में बात कर हैं, आप जानते हैं, संभवत: 1917 के बाद किसी ने इतने बड़े पैमाने पर लोगों को मरते हुए नहीं देखा। Trump ने कहा कि Covid-19 के दुनियाभर में फैलने से पहले तक चीन के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे थे। उन्होंने कहा कि ‘संबंध अच्छे थे लेकिन फिर अचानक इसके बारे में सुना। इससे काफी फर्क आ गया है। यह सवाल पूछा गया था कि क्या आप चीन से नाराज हैं। जवाब हां में है।’

Trump

Trump ने इस संक्रामक रोग के कारण चीन में मरने वाले लोगों की आधिकारिक संख्या को लेकर भी संदेह जताते हुए दावा किया कि वहां मरने वाले लोगों की संख्या अमेरिका से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि ‘हम पहले स्थान पर नहीं है। चीन पहले स्थान पर है। मृतकों की संख्या के लिहाज से वे हमसे कहीं आगे हैं। हम उनके आसपास भी नहीं हैं। Trump ने कहा कि जब उच्च विकसित स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों वाले देशों ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम, इटली और स्पेन में मृतकों की संख्या इतनी अधिक थी तो चीन में यह महज 0.33 प्रतिशत थी। राष्ट्रपति ने कहा कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हैं। उन्होंने चीन के मृतकों के आंकड़े को ‘सच्चाई से कोसों दूर बताया।’

Trump ने कहा कि Coronavirus संकट ने हर किसी को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी अभी तक दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी। चीन आसपास तक भी नहीं था।’ Trump ने कहा कि ईरान अब पहले के मुकाबले काफी अलग देश है। उन्होंने कहा कि ‘पहले ईरान पूरे पश्चिम एशिया पर अपना अधिकार जमाने जा रहा था और अब वे सिर्फ जीना चाहते हैं।’

राष्ट्रपति Trump ने कहा कि एक गलती जो काबू से बाहर हो गई या जानबूझकर कुछ किए जाने में काफी अंतर होता है।’किसी भी स्थिति में उन्हें हमें बताना चाहिए था। मुझे लगता है कि वे जानते थे कि कुछ खराब है और मुझे लगता है कि वे शर्मिंदा हैं।