Coronavirus के बढ़ते खतरे और मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा होता देख देश में Lockdown को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में सभी तरह की परिवहन सेवाएं भी बंद हैं। अब Air India ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। Air India की वेबसाइट पर भी इसे लेकर जानकारी दी गई है।
कई दिनों के Lockdown के बाद भी जहाँ एक तरफ लोग अपने अपने घर में रहने को मजबूर है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने वतन से दूर हैं। हर इंसान अपने अपने घर और घरवालों के साथ रहना चाहता है लेकिन मज़बूरी ऐसी है कि जो जहां है वो वहीं क़ैद होकर रह गया है।
अपने घर से दूर रहने वालों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि Air India ने Lockdown के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद उड़ान भरने का फैसला किया है। 4 मई से कुछ Domestic Flight के लिए टिकट Booking शुरू हो गई है। वहीं International Flight की सेवा 1 जून से शुरू होगी जिसके लिए भी Booking शुरू हो चुकी है। अगर सरकार Lockdown को आगे भी बढ़ाने का फैसला लेती है तो इसमें बदलाव संभव है। बता दें कि Lockdown पीरियड के दौरान बुक्ड फ्लाइट टिकट पर Credit Refund और Cash Refund दोनों मिल रहा है। अगर आपकी Flight Ticket 25 मार्च और 3 मई के बीच है तो Airline Credit Refund की सुविधा दे रही है जिसके तहत आप अपनी यात्रा को री-शेड्यूल कर सकते हैं। बाद में Aviation Ministry के आदेश पर 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच Ticket Booking पर Cash Refund मिल रहा है।
Lockdown का पहला चरण 14 अप्रैल को समाप्त हुआ था। लेकिन Corona के लगातार बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फिर से इसे बढ़ाने का फैसला किया और दूसरे चरण में इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। Lockdown के दोनों चरण में पूरे देश में विमान, ट्रेन, बस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो, ओला, उबर कैब सुविधा समेत तमाम चीजें बंद हैं।