Coronavirus ने देश दुनिया को ऐसा डराया हुआ है की लोग अपनी पुरानी जीवनशैली अपना नहीं पा रहे हैं। डरना जायज़ भी है, जो हम देख रहे हैं हालात उससे भी कहीं ज़्यादा ख़राब है। चीन की तरफदारी के आरोपों से घिरे World Health Organization (WHO) के प्रमुख ने Coronavirus महामारी के बारे में विश्व के सभी देशों के लिए चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है।’
देश दुनिया में Coronavirus से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। WHO ने शक जाहिर किया है कि Asia और Africa में Corona संक्रमण (Covid-19) अब शुरू हुआ है और यहां स्वास्थ्य सुविधाएं Europe और USA के मुकाबले काफी ख़राब हैं। बता दें कि WHO के चीफ टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसुस ने कहा कि कई सारी वजह हैं जिससे आने वाले समय के और ख़राब होने की आशंका है। हालांकि टेड्रोस ने ये नहीं बताया कि बदतर हालातों के लिए कौन-कौन से कारक जिम्मेदार होंगे।
टेड्रोस ने बस इतना ही कहा कि Corona के मामले आने के बाद कुछ देशों ने अब पाबंदियां लगाना शुरू किया है जबकि हमने काफी पहले से सभी देशों से एहतियात बरतने के लिए कहा हुआ था। बता दें कि दुनिया भर में इस Virus की चपेट में 25 लाख लोग आ चुके जबकि 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
जिनेवा में बातचीत के दौरान टेड्रोस ने Coronavirus संक्रमण की तुलना 1918 की Spanish Flu से की है। उन्होंने कहा कि ‘यह बहुत खतरनाक स्थिति है और यह हो रहा है… 1918 फ्लू की तरह, जिसमें एक करोड़ के करीब लोगों की मौत हुई थी।’ उन्होंने कहा कि ‘लेकिन अब हमारे पास प्रौद्योगिकी है, हम इस आपदा से बच सकते हैं, हम उस तरह का संकट पैदा होने से बच सकते हैं। टेड्रोस ने आगे कहा, ‘हम पर विश्वास करें। सबसे बुरा वक्त अभी आने वाला है। आएं, इस आपदा को रोका जाए। यह ऐसा Virus है जिसे अभी भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं।’
टेड्रोस ने आगे ये भी कहा कि WHO शुरुआत से ही Coronavirus के खतरे को लेकर चेतावनी देता आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम पहले दिन से चेतावनी दे रहे हैं कि यह ऐसा शैतान है जिससे हम सभी को मिलकर लड़ना है।’ वहीं, अमेरिका के संदर्भ में टेड्रोस ने कहा कि Coronavirus के संबंध में पहले दिन से ही अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है। अमेरिकी अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने कहा, ‘पहले दिन से, अमेरिका से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है।’
Coronavirus बेहद खतरनाक Virus है इससे बचने के लिए हम सभी को Lockdown का पालन करना चाहिए। इस वक़्त जितना आप खुद को लोगों के संपर्क में आने से रोक पाएंगे उतना जल्दी ही इस बीमारी से निजात पा सकेंगे।