देश में जहां एक तरफ Lockdown लागू है वहीं सभी बॉलीवुड सितारे घर के काम खुद कर रहे हैं। चाहे वो काम बर्तन धोने का हो या साफ सफाई का। कुछ सितारे तो खाना भी खुद से ही बना रहे हैं। ऐसे वक़्त में बॉलीवुड के किंग खान के बेटे का रिश्ता आया है।
अक्सर आपको किसी न किसी एक्टर या एक्ट्रेस का कोई वीडियो सोशल मीडिया में दिख जाता होगा। लेकिन Shahrukh Khan ट्विटर पर अपने फैंस से जुड़ते हैं। बता दें कि Shahrukh Khan ने हाल ही में ट्विटर पर AskSRK के ज़रिए फैन्स से बात की। इस दौरान फैन्स ने उनसे कई मजेदार सवाल किए। Shahrukh ने भी सभी के सवालों का हटकर जवाब दिया।
इस सेशन के बीच एक फैन, Shahrukh के छोटे बेटे अबराम खान के लिए शादी का रिश्ता लेकर आया। दरअसल, फैन ने अपनी भतीजी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी भतीजी वेदिका, अबराम से बहुत प्यार करती है, क्या वह आपके बेटे से शादी कर सकती है। पिछले महीने ही वह 1 साल की हुई है।’
फैन की इस बात पर Shahrukh ने जवाब देते हुए लिखा, ‘खुदा उसे सलामत रखे। वो बहुत सुंदर है।’
God bless her. She is very pretty. https://t.co/XsyNxqOvHQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
फैन ने Shahrukh से पूछा कि Salman Khan ने हाल ही में Corona को लेकर सॉन्ग रिलीज किया है। इसमें उनका देश प्रेम भी दिख रहा है। आपने इसे देखा क्या?
Shahrukh ने इसका जवाब देते हुए लिखा था, भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है।
एक फैन ने पूछा, स्मोकिंग छोड़ने के लिए कुछ सलाह दीजिए, बहुत ट्राई कर रहा हूं। फैन के इस सवाल पर Shahrukh ने कहा, मेरे दोस्त आप गलत जगह जवाब ढूंढ रहे हैं। लेकिन आपको प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं।
Shahrukh के इस तरह से जुड़ाव से उनके चाहने वाले बेहद खुश हो जाते हैं और हों भी क्यों न अपने पसंद के अभिनेता से बात कर के किसे अच्छा नहीं लगेगा।