सभी एक्ट्रेस तैयार होने के लिए न जाने कितना वक़्त लगाती हैं लेकिन आपको जानकर अजीब लगेगा कि एक बार Bollywood एक्ट्रेस Kareena Kapoor एयरपोर्ट पर ही तैयार हो गई थीं।
इन दिनों Lockdown के चलते सभी लोग घर पर ही रहने को मजबूर हैं ऐसे में Kareena Kapoor के थ्रोबैक वीडियो Coronavirus Lockdown के दौरान खूब वायरल हो रहे हैं। उनका फिर से एक Video सामने आया है, जिसे Social Media पर खूब देखा जा रहा है।
इस Video में एक्ट्रेस को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर कुछ लोग मिलकर तैयार कर रहे हैं। यह Video उनके रिश्तेदार अरमान जैन के रोका सेरेमनी के दौरान का है। Kareena Kapoor का यह पुराना Video लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि इस Video को अभी तक 93 हजार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। Kareena Kapoor के इस Video को वुम्पला ने Instagram पर शेयर किया है। हाल ही में उनके कई फिटनेस Video वायरल हुए थे।
Kareena Kapoor की फैन फॉलोइंग इस हद तक है कि Instagram पर आते ही उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में हो गई। Kareena अकसर अपने फोटो और Video Social Media पर भी साझा करती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो Kareena Kapoor जल्द ही Aamir Khan के साथ उनकी फिल्म ‘Lal Singh Chaddha‘ में नजर आने वाली हैं। बता दें कि Aamir के साथ उनकी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। Social Media पर Kareena Kapoor के Video जमकर धमाल मचाते हैं और उनके फैंस उनकी हर अदा के दीवाने हैं।