किसी की ज़िन्दगी और मौत का कोई भरोसा नहीं। Coronavirus से बचने के लिए लोग जहां Lockdown का पालन कर रहे हैं। तो वहीं लोग Corona से न सही तो हादसों से मर रहे हैं। Uttar Pradesh के औरैया में आज तड़के साढ़े तीन बजे ट्रकों की भिड़ंत में 24 मजदूरों की मौत हो गई है और 40 के आसपास लोग घायल हो गए हैं।
Auraiya Accident ने सब जगह अफरा तफरी का माहौल बना दिया है। ऐसे में अपने घरों को जाने वालें मज़दूरों के लिए ये वक़्त थोड़ा सोचने वाला ज़रूर है जो इस तरह से लिफ्ट लेकर सफर करने को मजबूर हैं। बता दें कि इस पूरे Accident को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दिल्ली से आया एक ट्रक ढाबे पर खड़ा था। उसमें कुछ मजदूर चाय पीने के लिए नीचे उतर गए थे और कुछ बैठे थे। ये सभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। इसी बीच फरीदाबाद से आ रहा एक दूसरा ट्रक जिसमें 80 मजदूर थे, पीछे से दिल्ली वाले ट्रक पर टक्कर मारकर पलट गया। फरीदाबाद वाले ट्रक में बोरियां लदी थीं और इसमें झारखंड, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर बैठे थे। इन्हीं बोरियों के नीचे कई मजदूर दब गए और जब तक इनको निकाला जाता इनमें से कइयों की जान चली गई।
#Lucknow– औरैया की घटना पर सीएम योगी सख्त,सीएम ने लापरवाही पर अफसरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता, घायलों को 50-50 की आर्थिक सहायता देने के निर्देश।@myogiadityanath @UPGovt @MrityunjayUP @auraiyapolice #Lockdown pic.twitter.com/SreEvC3mcb
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 16, 2020
औरैया में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने कहा, ‘सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं’।
औरैया हादसे में मजदूरों की मौत पर सपा अध्यक्ष ने हादसे पर जताया दुख,अखिलेश यादव बोले- ये हादसा नहीं, हत्या है,मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग,सपा ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का किया ऐलान,अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए #BJP पर साधा निशाना।@yadavakhilesh @UPGovt @DMAuraiya pic.twitter.com/Tnd01wulWT
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 16, 2020
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों की मौत को ‘हादसा नहीं हत्या’ बताया है। अखिलेश यादव ने शनिवार(16 मई) को ट्वीट कर कहा, ‘उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर… सब कुछ देखकर भी… मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं।, ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।