Lockdown के चलते सभी अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हैं लेकिन जब घर में आपको कुछ ऐसा नज़र आ जाए जिसे सोच कर ही आपको डर लगता हो तो आपको कैसा लगेगा। कुछ ऐसा ही Bollywood एक्ट्रेस Anushka Sharma के साथ हुआ है। जब उन्हें घर में ‘Dinosaur‘ नज़र आया।
Coronavirus का कहर है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार Lockdown को बढ़ाया जा रहा है। आम इंसान हो या Bollywood के सितारे सभी घर पर बंद हैं। इन दिनों Anushka Sharma अपने प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि अनुष्का का एक वीडियो Social Media पर छाया हुआ है। जहां उन्हें अपने घर में डायनासोर दिखा है।
आपको लग रहा होगा कि लुप्त हो चुके Dinosaur अनुष्का को कैसे दिख गए? दरअसल, अनुष्का ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके पति विराट कोहली डायनासोर की नकल करते हुए चल रहे हैं। वे दबे पांव कमरे में आते हैं और डायनासोर की आवाज़ भी निकालते हैं। ऐसा करते हुए Virat Kohli बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये मजेदार Video शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- मुझे एक डायनासोर दिखा। इसके साथ अनुष्का ने डायनासोर के इमोजी भी बनाए हैं। इस Video पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही है।