Corona संकट और Lockdown की वजह से करोड़ों मजदूर अपने घरों को वापस लौट आए हैं. अब यूपी सरकार की ओर से सूबे वापस लौटे मजदूरों को यहां ही काम दिया जा रहा है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने यूपी सरकार के ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ की शुरुआत की. प्रदेश सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत करीब सवा करोड़ मजदूरों को रोजगार मिलेगा.
पीएम मोदी ने की मजदूरों से बात:
इस अभियान को लॉन्च करने के दौरान पीएम मोदी ने कई मजदूरों के साथ संवाद किया. पीएम मोदी ने गोंडा की विनिता से बात की, इस दौरान विनिता ने बताया कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर एक समूह बनाया है. हमें प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी जिसके बाद हमने ये काम शुरू किया. इसी के बाद नर्सरी शुरू की और अब एक साल में 6 लाख रुपये की बचत होती है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने बहराइच के तिलकराम से बात की, जो खेती करते हैं. पीएम ने कहा कि पीछे बहुत बड़ा मकान बन रहा है, इसके बाद किसान ने कहा कि ये आपका ही है. ये आवास योजना से हमें फायदा मिला. तिलकराम ने बताया कि पहले झोपड़ी में थे लेकिन अब मकान बन रहा है तो परिवार काफी खुश हैं.
#Lucknow– मोदी-योगी का ‘मिशन रोजगार’@PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @MrityunjayUP @BJP4UP @Chandramohanbjp @shalabhmani @AnuragChaddha @awanishvidyarth #News1India pic.twitter.com/fbXyhhrHxx
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) June 26, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको मकान मिला है, लेकिन मुझे क्या दोगे. जवाब में किसान ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि आप पूरी जिंदगी पीएम रहें. पीएम मोदी ने कहा कि आप हर साल मुझे चिट्ठी लिखें और बच्चों की पढ़ाई के बारे में बताएं.
#आत्मनिर्भर_भारत #आत्मनिर्भर_यूपी !
1.25 Cr लोगों को सेवायोजन का शुभारंभ ..
PM @narendramodi , @cmo @myogiadityanath शुरुआत करते हुए
3.51लाख उद्यमियों,1.11लाख MSME यूनिट शामिल। gkp,skn,सिद्धार्थनगर गोंडा,बहराइच,जालौन के लाभार्थियों से बात करेंगे। @News1IndiaTweet पर Live pic.twitter.com/U5PUI0YdT9— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) June 26, 2020
पीएम मोदी ने कुर्बान अली से पूछा कि इस बार मुंबई से वापस आकर रमजान घर में मनाया होगा, हालांकि मजदूर ने कहा कि वह कुछ ही दिन यहां बिता पाए. कुर्बान अली ने बताया कि हमें गांव में ही राजमिस्त्री का काम मिल गया है.
#Lucknow– यूपी में रोजगार का ‘महाकुंभ’, #CMYogi लाइव @PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @MrityunjayUP @BJP4UP @Chandramohanbjp @shalabhmani @AnuragChaddha @awanishvidyarth #News1India pic.twitter.com/G7BgTLBp3U
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) June 26, 2020
पीएम मोदी ने गोरखपुर के एक व्यक्ति से बात की, उन्होंने कहा कि आप अहमदाबाद में थे जो मेरा घर है. पीएम मोदी ने कहा कि अहमदाबाद तो बढ़िया है, वापस क्यों आ गए. जवाब में मजदूर ने कहा कि कंपनी ही बंद हो गई थी, अब गोरखपुर आकर उन्होंने डेयरी खोलने के लिए लोन लिया है. संतकबीर नगर एक व्यक्ति से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग नीचे से शुरू करते हैं, वो आगे बढ़ते हैं. जिनको विरासत में मिलता है, वो तो लुढ़क जाते हैं.
#Lucknow– पीएम मोदी ने यूपी में रोजगार अभियान का किया शुभारंभ@PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @MrityunjayUP @BJP4UP @Chandramohanbjp @shalabhmani @AnuragChaddha @awanishvidyarth @vsrathoreIN #News1India pic.twitter.com/Cpgy12ggHt
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) June 26, 2020
इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट में देश को पीएम मोदी ने देश को मंत्र दिया. अब कामगार और श्रमिकों के लिए जिन योजनाओं को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया था, अब रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में जितने भी प्रवासी श्रमिक आए हैं, 18 साल से कम बच्चों को छोड़कर लगभग 30 लाख मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है. इससे इन मजदूरों को काम देने में आसानी मिलेगी.
प्रदेश सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत प्रदेश लौटे करीब सवा करोड़ मजदूरों को अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार मिलेगा. इसके तहत 25 अलग-अलग योजनाओं को एक जगह समाहित किया गया है, ताकि मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जा सके.
बता दें कि यूपी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कई बड़ी कंपनियों से MoU साइन किया था, जिसका मकसद प्रवासी मजदूरों को उनके जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराना था. देश के अलग-अलग राज्यों से उत्तर प्रदेश में करीब 20 लाख से अधिक मजदूर वापस आए हैं. अब सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है कि अधिकतर मजदूरों को प्रदेश में ही रोजगार दिया जाए.