गुरुवार को डिज़नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने ट्विटर पर एक बड़ा एलान करते हुए बताया, “एक कहानी प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न, जो सभी के मन में हमेशा रहेगी और सबका प्यार पाती रहेगी। ‘दिल बेचारा’ सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है।” इस फिल्म का निर्देशन सुशांत के करीबी दोस्त और बॉलीवुड के प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है, ‘रॉकस्टार’ फेम संजना सांघी फिल्म की फीमेल लीड है और ए आर रहमान ने इस फिल्म का संगीत दिया है।
OTT प्लेटफॉर्म डिज़नी प्लस हॉटस्टार ने स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए यह फैसला लिया और इसके साथ-साथ फैन्स की भावनाओं को मद्देनज़र रखते हुए हॉटस्टार ने यह भी ट्वीट किया, “सुशांत के प्यार और सिनेमा के प्रति उनके प्यार के लिए यह फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध रहेगी।” इसका मतलब सभी लोग हॉटस्टार एप पर यह फिल्म मुफ़्त में देख सकेंगे।
फैन्स के लिए यह खुशखबरी ज़रूर है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत का परिवार मूवी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने के खिलाफ है। सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू ने कहा, “यह सुशांत की आत्मा के साथ गलत किया जा रहा है। डिजिटल रिलीज़ करने से जाहिर है कि अभी भी उनके खिलाफ साजिश चालू है। हम इस फिल्म के निर्माताओं का विरोध करते हैं। सिनेमा हॉल में रिलीज का अलग महत्व है। हमारी गुजारिश है कि इस फैसले को तुरंत बदला जाए। इस फिल्म को सिनेमा घर में ही रिलीज़ किया जाए।” सोशल मीडिया पर भी बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने की मांग करते हुए फैन्स द्वारा एक अभियान चलाया गया था।
यह फिल्म लेखक जॉन ग्रीन की एक किताब ‘The Fault in Our Stars’ का अडेप्टेशन है। इस फिल्म की घोषणा अक्टूबर 2017 में हुई थी और इसकी शूटिंग जुलाई 2018 में जमशेदपुर में शुरू हुई जिसके बाद फिल्म का कुछ हिस्सा पैरिस में और उसके बाद रांची के St. Xaviers कॉलेज में शूट हुआ। इस फिल्म में सैफ़ अली खान, जावेद जाफरी और मिलिंद गुनाजी जैसे अभिनेता भी नज़र आयेंगे।
यह फिल्म पिछले साल की शुरुआत में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत पर कुछ गंभीर आरोप लगाए गए जिसके कारण कयी बड़े प्रोजेक्ट्स उनके हाथ से निकल गए और ‘दिल बेचारा’ को इस विवाद से बचाने के लिए रिलीज़ डेट को टाल दिया। 8 मई को रिलीज़ होने वाली ‘किज़ी और मैनी’, जिसका नाम बदल कर ‘दिल बेचारा’ रख दिया गया था, लॉकडाउन के कारण बड़े पर्दे पर पहुंच ही नहीं पायी।
Gaurang Goel