बुधवार को जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की पैट्रोलिंग पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें 1 जवान शहीद और 3 जवान घायल हो गए। इस मुठभेड़ ने एक वृद्ध नागरिक को भी अपनी चपेट में ले लिया जो अपने 3 साल के पोते के साथ दूध लेने जा रहा था हालांकि सुरक्षा बलों ने उस बच्चे को अपने दादा के शव पर बैठा देख समय रहते वहां से निकाल लिया। सूत्रों की मानें तो जवानों ने उस बच्चे को दिलासा देते हुए अपनी माँ के पास भी पहुंचा दिया है।
कश्मीर घाटी में CRPF के जवानों पर यह 6 दिन में दूसरा हमला है। बता दें कि शुक्रवार को अनंतनाग के बिजबेहारा में बाइक सवार आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें 1 CRPF जवान की शहादत के साथ 5 साल के मासूम बच्चे की भी मौत हो गई थी। हालांकि जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मंगलवार को अनंतनाग के वाघमा में हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि बिजबेहारा हमले के दोनों आतंकवादियों को इस ऑपरेशन में मार कर बदला ले लिया गया है।
दरअसल कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के बाद से ही सुरक्षा बलों ने घाटी में छुपे आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज़ कर दिया है जिसके चलते रोज़ाना घाटी के किसी ना किसी जिले में आतंकियों को ढेर किया जा रहा है और यही बात आतंकवादियों की बौखलाहट का कारण है। डीजी दिलबाग सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपने बयान मे बताया कि इस वर्ष 128 आतंकियों को अब तक ढेर किया जा चुका है जिनमें 70 हिजबुल मुजाहिदीन के, 20 लश्कर-ए-तैयबा के, 20 जैश-ए-मोहम्मद के और बाकी अन्य आतंकी संगठनों के थे।
सूत्रों के अनुसार पुलवामा के त्राल में भी कल रात से ऑपरेशन चालू है जिसमें 2 से 3 आतंकवादियों को सेना ने घेर रखा है। सोपोर के हमले से पहले भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान से घुसपैठ को भी रोका जिसमें 1 आतंकवादी मारा गया और उसके पास से AK-47 बरामद हुई। बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम इलाके में भी आतंकियों ने सेना के 50 राष्ट्रीय राइफल्स(RR) कैम्प पर अंडर बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर(UBGL) से हमला करने की कोशिश की थी जिसमें ग्रेनेड कैम्प तक पहुंचने से पहले ही ईंटों से टकराकर फट गया और किसी सैनिक को चोट नहीं पहुंची।
Gaurang Goel