देश के सबसे बड़े सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ Corona को लेकर बेहद सजग है. सीएम योगी कोरोना काल में प्रदेशवासियों को हर तरह से बचाने में लगे हुए हैं. सीएम योगी हर रोज टीम-11 के साथ बैठक कर प्रदेश की कोरोना पर स्थिति का विवरण अधिकारियों से लेते हैं. उसी का नतीजा है आज यूपी में हो रहे हैं 26 हजार से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन. सीएम योगी ने प्रतिदिन 30 हजार टेस्ट का अधिकारीयों को दिया है निर्देश. मौजूदा समय में यूपी में प्रतिदिन टेस्ट क्षमता पहुंची 26,489. सीएम योगी ने दिल्ली से जुड़े छह जिलों में युद्धस्तर पर कोविड जांच का चलाया अभियान.
• गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में हर घर पहुंच कर मेडिकल टीमें कर रहीं कोविड जांच,
• तेजी से मेडिकल स्क्रिनिंग के लिए योगी सरकार ने लगाईं प्रदेश में एक लाख मेडिकल टीमें, निगरानी के लिए अलग से सर्विलांस टीमें भी,
• सभी जरूरी सुविधाओं वाले एक लाख 51 हजार कोविड बेड तैयार करने वाला पहला राज्य बना यूपी,
• टीम – 11 की बैठक में सीएम योगी ने दिए दिल्सी से जुड़े पश्चिमी यूपी के इलाकों में तेजी से कोविड जांच को लेकर निर्देश,
• इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर और सैनेटाइजर के साथ घर घर पहुंच कर लोगों की मेडिकल स्क्रिनिंग करने में जुटी टीमें,
• संक्रमित लोगों को तलाश कर कोविड अस्पतालों में कराया जाएगा भर्ती,
• यूपी में हो रहे हैं 26 हजार से टेस्ट प्रतिदिन, सीएम योगी ने प्रतिदिन 30 हजार टेस्ट का दिया निर्देश.