सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के केस पर मुंबई पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है जिसके साथ आए दिन बॉलीवुड के बड़े नामों से पूछताछ जारी है और साथ ही सुशांत के पार्थिव शरीर पर विभिन्न तरीके के मेडिकल टेस्ट भी हो रहे है। हाल ही में मुंबई के कूपर अस्पताल से आए फाइनल पोस्टमॉर्टम(Postmortem) में सुशांत की मृत्यु का कारण Asphyxia बताया गया है जिसका मतलब दम घुटने से मौत होना होता है। इसके साथ ही उनके शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले और नाखून भी बिल्कुल साफ पाए गए।
मंगलवार को जेजे अस्पताल से आई सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी नेगेटिव (Negative) है जिसका मतलब यह है कि सुशांत के शरीर में किसी तरह के ज़हरीले या संदिग्ध पदार्थ की मौजूदगी नहीं थी। बता दें कि पुलिस को सुशांत के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि उन्होंने मौत से कुछ ही घंटे पहले गूगल सर्च इंजन पर ‘सुशांत सिंह राजपूत’ सर्च किया था जिसके बाद कुछ न्यूज़ और आर्टिकल पढ़ कर उन्होंने उसे बंद कर दिया।
दरअसल 29 लोगों से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस को भी यह जानकारी मिली है कि सुशांत अपने सोशल स्टेटस को लेकर काफ़ी परेशान थे और उन्हें आभास था कि कोई उनके खिलाफ़ साजिश रच रहा है जिसके कारण उन्हें ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्में ऑफर होने के बाद उन्हें अंत में निकाल दिया गया। इस विषय में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए भी बुलाया है। 2015 में 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म ‘पानी’ का भी कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था जिसके लिए सुशांत ने 7 महीने की कड़ी ट्रेनिंग और वर्कशॉप्स ली थी।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें 14 जून को मौत से 5 घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे ही विकिपीडिया पर यह अपडेट कर दिया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है जिस पर सवाल पूछे जाने पर विकिपीडिया के डायरेक्टर अभिषेक सूर्यवंशी ने अपने बयान में कहा, ‘विकिपीडिया पेज आईएसटी के यूटीसी ऑफसेट पर चलता है। जो भारतीय समय से साढ़े पांच (5:30) घंटे पीछे रहता है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या करने की खबर साढ़े चार (4:30) घंटे बाद सामने आई थी। जिसके बाद पेज को अपडेट किया गया।’
टीवी सीरिअल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से सुशांत ने अपने करिअर की शुरुआत की जिसके बाद सीरिअल’ पवित्र रिश्ता’ से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली जिसके बाद वह डांस रिएलिटी शो ‘ज़रा नचके दिखा’ और ‘झलक दिखला जा’ मे नज़र आए। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘काई पो छे’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया और उसके बाद शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी, सोन चिड़िया जैसी फ़िल्मों से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। फिल्म पीके मे उन्हें 5 लाख रुपये ऑफर किए गए थे लेकिन राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की ख्वाहिश के चलते उन्होंने पैसे लेने से इंकार कर दिया था।
Gaurang Goel