24 जून को साँस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुक्रवार को मशहूर भारतीय कोरियोग्राफ़र सरोज खान का 71 साल की उम्र में कार्डिऐक अरेस्ट(cardiac arrest) से निधन हो गया जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक और बड़ा झटका था। सरोज खान बॉलीवुड की एक बहुत ही प्रसिद्घ हस्ती रहीं हैं जिन्होंने अपने 40 साल के करिअर(career) में 2 हज़ार से ज़्यादा गाने कोरियोग्राफ़ किए हालांकि पिछले 2 साल से उन्हें काम की कमी होने लगी थी। ऐसे में उनकी बेटी सुकैना खान ने सलमान खान का उनके परिवार के साथ एक चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए बहुत आभार किया और अपने इंटरव्यू में बताया कि कैसे सलमान जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
सुकैना खान ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की कि सलमान खान फाउंडेशन ने उनकी माँ सरोज खान का अस्पताल का खर्चा उठाया था जिसमें सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री ने भी मदद की थी। दरअसल पिछले दो साल से सरोज खान को इंडस्ट्री से ज़्यादा काम नहीं मिल रहा था जिसके बारे में उन्होंने पिछले साल मीडिया में आगे आकर बताते हुए क्लासिकल डांस सिखाकर गुज़ारा करने की बात बतायी थी हालांकि जैसे ही सलमान खान को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने सरोज जी को दबंग 3 में साई मांजरेकर को ट्रेन करने का ऑफर दिया। सलमान का शुक्रिया अदा करते हुए सरोज खान ने कहा, ‘मैं सलमान को उनकी जुबान की वजह से ही जानती हूं। वो जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।’
बता दे कि कुछ साल पहले सलमान और सरोज जी के बीच एक विवाद हो गया था जिसके बारे में पूछे जाने पर सुकैना ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी माँ और सलमान जी के बीच का मनमुटाव तभी कुछ दिनों में खत्म हो गया था और दोनों को उसके बाद साथ में भी देखा जा चुका है जिसके कारण इन सवालों के दुबारा उठने का कोई मतलब नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे सलमान और उनकी टीम मेट संध्या लगातर उनके संपर्क में रहे जब वह अपने बेटे की दिल की सर्जरी के लिए केरल गई हुई थी और सलमान ने पीछे से सरोज जी का भी ध्यान रखा। सरोज खान का सलमान के प्रति बहुत लगाव था जिस पर बेटी सुकैना ने बताया, ‘एक बार मेरी मां नमाज करके उठीं तो उन्होंने बताया कि वह सलमान खान की खुशी के लिए प्रार्थना कर रही थीं। ‘
बॉलीवुड में अन्य सितारों की तरह सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सरोज जी को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की तो सरोज खान उस वक्त के बड़े डांस डायरेक्टर्स की असिस्टेंट थीं। साल 1973 मे फिल्म ‘बंधे हाथ’ की रिहर्सल के दौरान प्रेग्नेंट सरोज खान डांसरों से घिरी हुई थीं और डांस करते वक्त बीच में अचानक से उनका Foetus उनके पेट में शिफ्ट हो गया और उन्होंने बिना शरमाए उसे वापस अपनी जगह कर लिया और डांस करती रहीं। सरोज जी की देखरेख में जब कोई आर्टिस्ट अच्छा शॉट देता तो वह उसे किनारे बुलाकर एक सिक्का शगुन में देतीं और पीठ थपथपातीं।’ बता दे कि हाल ही में सारा अली खान, अनन्या पांडे, साई मांजरेकर और एलिजा अग्निहोत्री जैसी अभिनेत्रियां भी सरोज जी से नृत्य की ट्रेनिंग ले रहीं थीं।