शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के पास स्थित खोंसा इलाके में असम राइफल्स और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एक खुफ़िया जानकारी के अनुसार जॉइन्ट ऑपरेशन (Joint operation) चलाया जिसमें नगा उग्रवादी संगठन (NSCN IM) के 6 आतंकी मारे गए। 1 जवान भी घायल हुआ है, उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और डॉक्टर्स की माने तो वह खतरे से बाहर है।

अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी आर पी उपाध्याय ने अपने बयान में बताया कि एसआईबी(SIB) अरुणाचल प्रदेश को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि लोंगडिंग जिले में नगीनू (Nginu) गाँव के पास 6 उग्रवादी(insurgents) एक झोपड़ी में छुपे बैठे हैं जिसके बाद गाँव की पुलिस और असम राइफल्स ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें उग्रवादियों से मुठभेड़ के बाद 4 AK-47, 2 चीनी एमक्यू(MQ) और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया। हथियारों की मात्रा देख यह अंदाज़ा भी लगाया जा रहा है कि उग्रवादी एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फ़िराक़ में थे।

दरअसल सुबह 4:30 बजे हुई इस मुठभेड़ में आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों पर अचानक गोलीबारी चालू कर दी जिसके बाद जवानों ने उन्हें हर तरफ से घेरकर काउन्टर ऑपरेशन शुरू किया और उनकी भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए वहीं ढेर कर दिया। बता दें की लोंगडिंग जिले के एसपी(SP) और असम राइफल्स के 6 सीओ(CO) खोंसा इलाके में स्थित ग्राउंड ज़ीरो पर अभी भी मौजूद है और ऑपरेशन अभी चालू है। खोंसा इलाका तिरप जिले के तिनसुकिया से करीब 50 किलोमीटर पूर्व स्थित है।

बता दें कि आज सुरक्षा बलों ने कश्मीर स्थित एलओसी (LOC) पार करते दो आतंकियों को भी ढेर किया है। बारामूला मे सेना के 19 इन्फैन्ट्री डिवीजन के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स का कहना है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों की ख़बर अनुसार 250 से 300 आतंकियों ने एलओसी के पार लॉन्च पैड्स(Launch pads) पर कब्ज़ा कर रखा है और वह घुसपैठ के साथ साथ बारामूला श्रीनगर हाईवे पर एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के भी इरादे मे है। हाल ही में बारामूला मे JK05F 4911 नंबर की सिल्वर आॅल्टो चोरी होने की रिपोर्ट भी दर्ज हुई है।