भारत के सबसे प्रसिद्ध डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म(OTT platform) में से एक नेटफ्लिक्स(Netflix), जिसके दुनियाभर में 18 करोड़ से भी ज़्यादा यूज़र्स(users) है, भारतीय यूज़र्स के लिए एक नए मोबाइल सब्सक्रिप्शन (Subscription) प्लान को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसका नाम ‘Mobile+’ प्लान रखा जाएगा। सूत्रों की मानें तो काफी वक़्त से इस प्लान पर टेस्टिंग चल रहीं हैं। बता दें कि पिछले साल ही नेटफ्लिक्स ने भारत में 199 रुपये का मंथली(monthly) मोबाइल प्लान निकाला जिसके किफायती होने के कारण लोगों ने उसे खूब पसंद किया।
सूत्रों के अनुसार नेटफ्लिक्स के इस नए ‘मोबाइल प्लस’ प्लान की कीमत 349 रुपये रखी जाएगी। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमे उपभोक्ता हाई-डेफिनेशन(HD) की वीडियो क्वालिटी (quality) में फ़िल्में और वेब सीरीज़ देख पाएंगे। बता दें कि नेटफ्लिक्स के 499 रुपये वाले ‘बेसिक(basic)’ प्लान और 199 रुपये वाले मोबाइल प्लान में यूज़र्स को स्टैंडर्ड डेफिनेशन(SD) वीडियो क्वालिटी ही मिलती थी। इस प्लान की एक और खासियत यह है कि सिर्फ़ मोबाइल ही नहीं बल्कि लोग अपने टैबलेट (tablet), लैपटॉप व कंप्युटर पर भी नेटफ्लिक्स देख सकेंगे जिसमें Mac और Chromebook जैसे डिवाइस भी शामिल हैं। हालाँकि ‘स्टैंडर्ड(standard)’ प्लान की तरह इस प्लान में यूज़र्स टीवी पर नेटफ्लिक्स नहीं देख पाएंगे।
बता दें कि भारत में 199 और 499 के प्लान के अलावा नेटफ्लिक्स के दो और मंथली प्लान भी मौजूद है। जहां 649 रुपये के प्लान में यूज़र्स को HD कंटेंट (content) के साथ एक ही समय में 2 डिवाइस पर नेटफ्लिक्स देखने की सुविधा मिल जाती है, वहीं 799 के प्लान में 4K, HDR और UHD क्वालिटी मे यूज़र्स को एक ही समय पर 4 अलग डिवाइस पर नेटफ्लिक्स देखने की सुविधा दी जाती है। हालांकि ‘मोबाइल प्लस’ प्लान की बात करें तो इसमे यूज़र्स एक समय पर एक ही डिवाइस पर नेटफ्लिक्स का आनंद ले सकेंगे। सूत्रों की माने तो अप्रैल से जून के बीच नेटफ्लिक्स को 1 करोड़ नए यूज़र्स मिले हैं। नेटफ्लिक्स ने भारतीय यूज़र्स के लिए हाल ही में 17 नई हिन्दी फ़िल्में और वेब सीरीज़ को लाने का एलान भी किया था।
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने अपनी ओरिजनल(original) फ़िल्म ‘द ओल्ड गार्ड’ की सफ़लता का जश्न मनाते हुए नेटफ्लिक्स ‘Immortal’ अकाउंट की घोषणा की है जिसके तहत 83 साल यानी 1,000 महीनों के लिए मुफ़्त में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। नेटफ्लिक्स ने यह साफ़ ज़रूर कर दिया है कि इसके लिए कभी भी कोई अतिरिक्त पैसे नहीं देने पड़ेंगे लेकिन इस अकाउंट को पाने के लिए एक शर्त रखी गई है। शर्त के अनुसार यह अकाउंट उस इंसान को दिया जाएगा जो ‘द ओल्ड गार्ड’ वीडियो गेम में सबसे अधिक स्कोर (Highest Score) बना पाएगा। यह गेम ऑनलाइन (http://www.oldguardgame.com/) site पर जाकर खेला जा सकता है पर अफ़सोस यह ऑफर सिर्फ़ अमेरिकन नेटफ्लिक्स यूज़र्स के लिए ही निकाला गया है।