सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों की सहायता से अपने मतदाताओं को साधने में लग गयी हैं। लेकिन प्रशासन की सुस्ती अभी भी बरक़रार है इस बात का अंदाज़ा आप ऐसे लगा सकते हैं कि गुरूवार की सुबह भाजपा नेता राजेश कुमार झा (Rajesh kumar Jha) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी। , उसके बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर घटना की छानबीन भी शुरू कर दी लेकिन अभी तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई हत्या ।
बताया जा रहा है कि भाजपा के नेता व मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा (Rajesh kumar Jha) गुरूवार की सुबह इलाके के सीताराम उत्सव हॉस के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रख कर गोली मार दी। बताया गया की गोली लगते ही राजेश कुमार झा वहीँ गिर पड़े और अपराध को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से तुरन्त भाग निकले, हालांकि गोली की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस के आने तक भाजपा नेता की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के हाथ अबतक खाली
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की जमा भीड़ ने पुलिस को बुलाया लेकिन जबतक पुलिस आती राजेश कुमार झा (Rajesh kumar Jha) की मौत हो चुकी थी हालांकि पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया और आरोपियों की शिनाख्त करने में जुट गयी लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ अबतक कोई भी अपराधी नहीं लगा। लेकिन पुलिस का कहना है की वो जल्दी नस जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार करेगी वहीँ स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर ड़र का माहौल है।