उत्तर प्रदेश में लगातार बलात्कार की घटनाओं के बाद बिहार में भी बलात्कार की शर्मनाक घटना सामने आयी है। बिहार के कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र की एक छात्रा के साथ गैंगरेप कर उसको जान से मारने की कोशिश की गयी। यह घटना गुरूवार की शाम में हुई जब छात्र घास काटने बघार मे गयी थी। इसके बाद इस घटने से गुस्से में आये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ सुनीता कुमारी पुलिस के साथ पहुंची और उन्होंने बातचीत कर के ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया। और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब पुलिस अपनी गाड़ी में बैठा कर बदमाशों को ले जाने लगी तो उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों की पुलिस की गाडी से खींचकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों का कहना था की बदमाशों ने पहले छात्र का हाथ पैर बाँधा फिर उसे दवा पिलाई और फिर घटना को अंजाम देने के बाद उसे वहीँ कीचड में ही मुँह के बल मिटटी में दबा दिता ताकि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो जाए। वहीँ एसपी दिलनवाज़ अहमद ने कहा की दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।