अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) ट्रम्प उनकी पत्नी मेलानिया (Melania Trump) ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव (Trump tests positive for Corona virus) पाए गए हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज रात मेरी और मेलानिया की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम अपनी क्वॉरन्टीन और रिकवरी प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे.”
व्हाइट हाउस के एक डॉक्टर ने बताया “ट्रंप और उनकी पत्नी व्हाइट हॉउस के अंदर ही क्वॉरंटीन रहेंगे.” ट्रंप (Donald Trump Corona Test) ऐसे समय में कोरोना संक्रमित पाए गए है जब उनका चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। दोबारा राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल ट्रंप और उनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार “जो बिडेन” के बीच हाल ही में पहली बहस हुई थी।
यह भी पढ़े:- भारत को लगा बड़ा झटका, अमेरिका ने कारोबार में दी जाने वाली विशेष तरजीह की खत्म
राष्ट्रपति ट्रम्प के करीबी सलाहकार ‘होप हिक्स” के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति के भी कोरोना पॉजिटिव होने का अंदेशा जताया जा रहा था. “होप” के पॉजिटिव आने के बाद ट्रम्प दंपति ने गुरुवार देर रात टेस्ट करवाया था। ट्रम्प ने गुरुवार की देर रात कहा कि वह क्वारंटीन में जाएंगे क्योंकि उनकी एक सलाहकार पॉजिटिव पाई गई हैं।
होप इन दिनों ट्रम्प के चुनाव अभियान में अहम भूमिका निभा रही थीं. पिछले कुछ हफ़्तों से होप राष्ट्रपति ट्रम्प (Donald Trump Corona Test) के साथ उनके विमान एयरफोर्स वन में भी सफर कर रहीं थीं. इसलिए ट्रंप और मेलेनिया ने कोविड टेस्ट रिजल्ट आने से पहले खुद को क्वारंटीन कर लिया था।