हाथरस कांड (Hathras Case)पर चौतरफा घिरी उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया। शासन द्वारा हाथरस के तत्कालीन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक समेत 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया की विशेष जांच दल द्वारा दी गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को निलंबित किया गया और शामली जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को हाथरस पुलिस की कमान सौपी है ।
पीड़िता के गांव में मीडिया की रोक के बाद हुई किरकिरी से बचने और डैमेज कन्ट्रोल में लगी सरकार ने आज उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पीड़िता के गांव भेजा है। दोनों अधिकारी आज विशेष हेलीकाप्टर से पीड़िता के गांव बूलगढ़ी जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे
राहुल गाँधी का हाथरस कूच
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ आज फिर हाथरस का दौरा करेंगे गौरतलब रहे राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के गुरुवार को हाथरस दौरे को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। नॉएडा पुलिस ने राहुल गाँधी को हिरासत में लेकर उनपर मुकदमा दर्ज किया था। राहुल गाँधी के हाथरस दौरे को लेकर नॉएडा प्रशासन को अलर्ट किया गया है। नॉएडा पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह खुद डीएनडी फ्लाईओवर पहुंचकर मामले को देख रहे है ।
अखिलेश यादव रविवार को पहुंचेंगे पीड़िता की परिजनों से मिलने
शनिवार को सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एलान किया की वो रविवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने रविवार को हाथरस के गांव बूलगढ़ी जायेंग। अखिलेश यादव के हाथरस दौरे को लेकर शासन के हाथ पैर फूल गए है। अभी अखिलेश यादव अभी लंदन में है और वहां से आते ही पीड़िता को इन्साफ दिलाने की लड़ाई तेज करेंगे।
पुलिसकर्मियो का होगा नार्को टेस्ट
विशेष जाँच दल की रिपोर्ट के आधार पर हाथरस कांड में निलंबित पुलिस कर्मियों का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जायेग। निलंबित पुलिस कर्मियों तत्कालीन सीओ श्री राम शब्द,चंदपा थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा,पुलिस निरीक्षक जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित किया गया है।
परिजनों का भी होगा पॉलीग्राफ टेस्ट
शनिवार को शासन ने एलान किया किया की निलंबित पुलिस कर्मियों के साथ परिजनों का भी पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट कराया जायेगा। नार्को टेस्ट के बात पर पीड़िता के भाई ने टेस्ट को लेकर कहा “हमें टेस्ट नहीं इन्साफ चाहिए”