आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) ने हिमाचल के रोहतांग में दुनिया की सबसे लम्बी राज मार्ग सुरंग “अटल सुरंग” का उद्घाटन कर उसे देश को समर्पित किया। हिमालय की घनी पहाड़ियों को काटकर बनायीं गयी ये सुरंग करीब दस हज़ार फ़ीट पर स्थित है। इस सुरंग के खुल जाने के बाद हिमाचल प्रदेश के वो सारे इलाके जो बर्फ़बारी के कारण साल भर बाकी देश से कट जाते थ। अब उनसे पूरे साल सफर हो सकेगा।
मनाली और लेह की दूरी भी इससे खासी कम हो जाएगी। अभी रोहतांग पास के जरिए मनाली से लेह जाने में 474 किलोमीटर का सफर तय करना होता है। अटल टनल (Atal Tunnel) से यह दूरी घटकर 428 किलोमीटर रह जाएगी। और यात्रा का समय भी 4 से 5 घंटे तक कम हो जायेगा प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद अपने सम्बोधन में कहा की आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है आज हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का सपना पूरा हो गया है
जानिये टनल में क्या है खास –
आपको बता दें यह (Atal Tunnel)”अटल टनल” 10.5 मीटर चौड़ी है और मेन टनल के भीतर ही 3.6 x 2.25 मीटर की फायरप्रूफ इमर्जेंसी इग्रेस टनल बनाई गई है। 10,000 फीट की ऊंचाई पर इस टनल को बनाने में करीब 10 साल लगे। इसे रोज 3,000 कारों और 1,500 ट्रकों का ट्रैफिक झेलने के लिहाज से बनाया गया है। मनाली-लेह हाइवे पर रोहतांग, बारालचा, लुंगालाचा ला और टालंग ला जैसे पास हैं और हिमाचल प्रदेश की भारी बर्फबारी के चलते सर्दियों में यहां पहुंचना नामुमकिन हो जाता है। पहले मनाली से सिस्सू तक पहुंचने में 5 से 6 घंटे लग जाते थे, अब यह दूरी सिर्फ एक घंटे में पूरी की जा सकती है।पूरी जानकारी आपको बता दें की यह टनल बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने बनाई है।
पीएम मोदी ने किया अटल जी को भी याद –
उद्घटान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में अटल जी को याद करते हुए कहा की आज अटल जी का सपना पूरा हो गया। साथ ही हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का सपना भी पूरा हो गया है मैं अपने आप को खुशनसीब मानता हूँ की अटल जी की इस टनल का उद्घाटन करने का सौभाया मुझे प्राप्त हुआ। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में आगे कहा की साल 2002 में अटल जी ने इस टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था। अटल जी की सरकार जाने के बाद, जैसे इस काम को भी भुला दिया गया। हालात ये थी कि साल 2013-14 तक टनल (Atal Tunnel) के लिए सिर्फ 1300 मीटर का काम हो पाया था। इसके एक्सपर्ट बताते हैं कि जिस रफ्तार से 2014 में अटल टनल का काम हो रहा था, वैसे तो शायद 2040 तक ये सुरंग बन पाती।
पीएम मोदी बे कहा 2014 के बाद बढ़ी रफ़्तार की गति
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा की जब देश के लोगों के मन में विकास की इच्छा प्रबल हो तो विकास की रफ़्तार बढ़ानी ही चाहिए पीएम ने कहा नतीजा ये हुआ कि जहां हर साल पहले 300 मीटर सुरंग बन रही थी, उसकी गति बढ़कर 1400 मीटर प्रति वर्ष हो गई। सिर्फ 6 साल में हमने 26 साल का काम पूरा कर लिया। पीएम मोदी (PM Modi)ने शनिवार को यानी आज दुनिया की इस सबसे लम्बी राजमार्ग सुरंग का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सहित सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।